रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में शासन के निर्देशानुसार जनसमस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु जनपद के समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
तहसील अकबरपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने फरियादियों की फरियाद को एक-एक करके गंभीरता के साथ सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी के निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी फरियादियों की छोटी से छोटी शिकायत/समस्या को भी गंभीरता से लें और तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कर उनका निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण माननीय मुख्यमंत्री जी एवं शासन की शीर्ष प्राथमिकता है, अतः समस्त अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
तहसील आलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी आलापुर के समक्ष कुल 67 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिसमे से 09 शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारित करा दिया गया तथा
शेष 58 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा के समक्ष कुल 19 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
जिसमें से 02 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारित करा दिया गया। शेष 17 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।




Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.