रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकर नगर ! 29 मार्च 2025 जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण/ दस्तक अभियान 1
अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक की जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय तैयारी बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागो से उनके द्वारा की गयी तैयारियों एवं माइक्रो प्लान को लेकर समीक्षा की एवं कार्यक्रम
को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोगों यथा– कुष्ठ, डायरिया तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्य प्राथमिकताओं के साथ
करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाएं तथा सभी विभागों को निर्देश
दिये कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन करें। दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि एंटीलार्वा, साफ–सफाई, फॉगिंग कराया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्यालय के आसपास यदि गंदगी मिलती है तो तत्काल साफ सफाई कराए। उन्होंने सफाई कार्य के दौरान की जियो टैग फोटो भी भेजने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,
जिला बेसिक अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, समस्त केन्द्र अधिक्षक / प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एस०एम०ओ० डब्लू०एच०ओ० डी०एम०सी० यूनिसेफ, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।




Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.