सड़क सुरक्षा पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ की सरहानीय पहल।
तेज़ रफ्तार से वाहन चलाने वाले वाहन चालक हो जाये सावधान, जनपद में नवीन तकनीक स्पीड विजन रडार का प्रयोग हो गया शुरू, तेज़ रफ़्तार से वाहन चलाया तो हों जायेंगी ऑटोमैटिक चालान ।
रिपोर्ट -एडिटर-मोहम्मद राशिद-सैय्यद..
अम्बेडकरनगर : पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा नवीन तकनीक, स्पीड विजन रडार का प्रयोग करते हुए सड़क सुरक्षा को और भी अधिक सुरक्षित एवं बेहतर बनाया जा रहा है।
यह तकनीक समस्त सड़क यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने हेतु वाहनों की गति सीमा की निगरानी करेगी और बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट तथा मोबाइल फोन पर बात करते हुए अथवा निर्धारित
गति सीमा का उल्लघंन कर वाहन चलाने वालों के ऑटोमैटिक/स्वचालित चालान किये जाएंगे। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता! सोशल मीडिया सेल, जनपद अम्बेडकरनगर।