रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकर नगर। टांडा नगर में बीते कई दिनों से लगातार पड़ रहे त्योहारों और सार्वजनिक अवकाशों के कारण नगर पालिका परिषद में जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित चल रहा था। लेकिन अब नगरवासियों के लिए राहत भरी खबर है –
आज मंगलवार को नगर पालिका परिषद टांडा में जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान नगरवासी अपनी समस्याओं शिकायतों और आवश्यक मांगों से संबंधित प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर सकेंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने टांडा के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि – नगर की बेहतरी और नागरिक सुविधाओं के लिए जनसुनवाई एक अहम माध्यम है। सभी लोग समय से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का विवरण लिखित रूप में दें ताकि उनका शीघ्र समाधान किया जा सके।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सफाई व्यवस्था, जल निकासी, सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, कर निर्धारण आदि से जुड़ी समस्याओं पर प्राथमिकता से सुनवाई की जाएगी।
नगर पालिका प्रशासन ने सभी विभागीय अधिकारियों को भी समय से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं ताकि जनहित के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जा सके।
कार्यक्रम का विवरण – स्थान: नगर पालिका परिषद, टांडा समय: अपराह्नन 02 बजें से – 04 बजें तक दिन मंगलवार जनसुनवाई के मुख्य अतिथि: शबाना नाज़, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद टांडा
नगरवासियों से अपील जनसुनवाई में शामिल होकर अपने वार्ड या मोहल्ले की समस्याओं का समाधान करवाने में सहयोग करें। आपकी भागीदारी ही स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित टांडा की दिशा में एक बड़ा कदम है।



