
ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही के कारण इस परिवार को अब तक नहीं मिल सका प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, परिवार पन्नी में रहने पर मजबूर!
News10plus पर आलापुर कॉरस्पॉडेंट की रिपोर्ट अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड जहांगीरगंज ग्राम पंचायत मल्लूपुर मजगवां पुरवा के गोबडौर गांव में एक गरीब परिवार आज भी तिरपाल पन्नी डालकर जर्जर झोपड़ी में गुजर-बसर कर रहा है। जहां हम आपको बता दें यह परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए पात्र है, लेकिन…