अम्बेडकर! राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि
विभिन्न प्रदेशों से चलकर आए खिलाड़ियों को हम धन्यवाद देते हैं। उन्होंने आयोजन सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह की भूमिका की सराहना की और आयोजकों को धन्यवाद दिया।
आयोजन की रूपरेखा
अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व सदानंद गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि पूरे देश से 32 टीमें
सम्मिलित हुई हैं और सभी को अतिथि देवो भव की मंशानुरूप भव्य स्वागत किया गया है। विजेता, उप विजेता और संयुक्त तृतीय और चतुर्थ स्थान पर आने वाली टीमों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
मंत्री जी का संबोधन
मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि किसी कार्य को सकुशल संपन्न कराने के लिए जितनी अच्छी योजना होनी चाहिए,
वैसी ही बनाई गई है। उन्होंने अपने बचपन की कहानी बताते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि 32 टीमें आई हैं और इसमें जिला प्रशासन ने मिसाल प्रस्तुत किया है। उन्होंने टीम भावना से किए गए कार्य की सराहना की।




Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.info/kz/register-person?ref=RQUR4BEO
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/es-MX/register?ref=GJY4VW8W