रक्तदान महादान है” रक्तदान से किसी के भी जीवन को बचाया जा सकता है” रक्तदान करना पुनित कार्य है।
कुशीनगर से भगवन्त यादव की रिपोर्ट
कुशीनगर : रक्तदान न सिर्फ जरुरतमंद का जीवन बचाने में मदद करता अपितु इससे रक्तदाता के शरीर के रक्त का नवीनीकरण भी होता है। शरीर रक्त कोशिकाओं का उत्पादन बढ़ता है।
यह बातें भाजपा नेता चंद्र प्रकाश यादव चमन ने कही। वह गुरवलिया बाजार में प्रवासी भारतीय मदद समूह, गुरवलिया व्यापार मंडल व भगवान बुद्ध चैरिटेबल ब्लड बैंक के तत्वावधान तथा डा. साक्षी के संयोजकत्व में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान, निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व नेत्र जांच शिविर को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को किसी भी खुशी के मौके पर फिजूलखर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाज हित के कार्य करने चाहिए, जिससे अन्य लोगों का भला हो सके। आयोजक डा. साक्षी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य कुछ और नहीं हो सकता है। इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काट कर किया गया।
जनरल फीजिशियन डा. अनस, डा. देवा सोनी, नेत्र चिकित्सक डा. केएन वर्मा, डा. संतोष कुमार, डा. विपिन गुप्ता, एनएम अंजलि शर्मा, पुनीता कुशवाहा, फार्मासिस्ट प्रभाकर पांडेय, नादिरा खातून की टीम ने शिविर में 184 रोगियों का परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवाएं दी तथा जांच हेतु नमूना संग्रहित किया गया।
110 लोगों के नेत्र परीक्षण में 15 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए जिन्हें आपरेशन कराने की सलाह दी गई। 12 रोगियों को चश्मा वितरीत किया गया। शेष को आईड्राप दिया गया। इस दौरान समूह के अध्यक्ष अरविन्द सागर, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद उर्फ गुड्डू यादव, भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह, पं. पंकज कृष्ण शास्त्री, डा. वृंदा द्विवेदी, जयप्रकाश द्विवेदी, सीमा पांडेय, अशोक गुप्ता, अच्छे कुशवाहा, अमन यादव, डा. विनोद यादव, डा. शंभूनाथ मिश्र आदि मौजूद रहे।
———–
इन्होंने किया रक्तदान
प्रधान प्रतिनिधि राजेश उर्फ भोला शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सोनी, संतोष उर्फ खोखा सिंह, अरबाज खान, अमन यादव, सीमा देवी, आयुष कुमार, संतोष कुमार, विनोद यादव, राजेश कुमार, राकेश प्रसाद, शंकर, फैयाज अंसारी, महमूद अंसारी, प्रमोद कुमार सिंह आदि ने 16 यूनिट रक्तदान किया।