आइये हम सब मिलकर रक्तदान करें, और कर्बला वालों के पैगाम को आम करे-10 फरवरी दिन रविवार 2025 समय प्रातः 10 बजें से शाम 04 बजे तक – स्थान जिला चिकित्सालय
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर में अल-इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा शहीदे आज़म हजरत इमाम हुसैन के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 10 फरवरी को जिला चिकित्सालय में आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी अल-इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष ख्वाज़ा शफात हुसैन एडवोकेट ने दिया साथ ही उन्होंने बताया कर्बला में शहीद हुए शहीदें आज़म अमर शहीद हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में वर्षो होता चला आ रहा है। इस वर्ष भी अपने निर्धारित समय से रक्तदान शिविर आयोजित होगा
साथ ही फाउंडेशन के अध्यक्ष ख्वाज़ा शफात हुसैन एडवोकेट ने बताया कि रक्तदान महादान है और इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में पहुंचें और रक्तदान करें।
रक्तदान के फायदे-रक्तदान करने से कई फ़ायदे होते हैं:
रक्तदान करने से किसी की जान बचती है. रक्तदान से दिल के दौरे का खतरा कम होता है. रक्तदान से हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा कम होता है. रक्तदान से कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है.
रक्तदान से शरीर में आयरन का स्तर संतुलित रहता है. रक्तदान से शरीर में रक्त प्रवाह बेहतर होता है. रक्तदान से वज़न घटाने में मदद मिलती है.
रक्तदान से त्वचा संबंधी बीमारियों में भी फ़ायदा होता है. रक्तदान से स्ट्रेस कम होता है और इमोशनल हेल्थ बेहतर होती है. रक्तदान करने से शरीर में वसा जमा नहीं होती और खून बनाने की क्षमता बनी रहती है.
रक्तदान करने से जुड़ी कुछ और बातेंः
रक्तदान करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.रक्तदान करने के लिए आपका वज़न कम से कम 50 किलो होना चाहिए. रक्तदान करने के बाद नया खून 24 घंटे में ही बन जाता है. रक्तदान करने से पहले, आपको किसी भी तरह की बीमारी नहीं होनी चाहिए.