भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर माननीय एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला तथा अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के प्रतिमा तथा मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालयों के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर माननीय रक्षामंत्री तथा मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण उपस्थित अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों तथा छात्र/छात्राओं को दिखाया गया।
कार्यक्रम के दौरान निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।