अम्बेडकर नगर ज़िले के टाण्डा में भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत!
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर जिले के टाण्डा में एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक चालक शादाब पुत्र साहबे आलम की मौत हो गई। घटना टाण्डा नगर के अकबरपुर मार्ग पर
छोटी बाजार रोड निकट मंज़रे ह़क मुस्लिम निस्वां इंटर कॉलेज एवं वर्मा सेल्स के बीच में दुर्घटना घटी । सूचना पर तत्काल पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
दूसरा बाइक चालक फरार होने में सफल रहा हालांकि पुलिस जगह जगह सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। मृतका बाइक चालक शादाब पुत्र साहबे आलम निवासी फत्तू पट्टी उम्र लगभग 22 वर्ष दुर्घटना का समय
लगभग 1:55 पर दुर्घटना घटी प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात पल्सर चालक ने मृतक बाइक चालक शादाब जिसकी बाइक में टक्कर मारी है।
जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या UP 45 AH 9275 है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी परिजनों को होते ही घर में मची चीख-पुकार।