रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद|टांडा अम्बेडकरनगर ! उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के लिए चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना (OTS) के अंतर्गत पहले चरण में दी जा रही भारी छूट का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं में

मुबारकपुर में चला सघन ओटीएस अभियान विद्युत वितरण खंड टांडा के अधिशाषी अभियंता मोहित कुमार के निर्देशन में टांडा सहित टांडा नगर क्षेत्र के जुड़वां कस्बा मुबारकपुर के अवर अभियंता संजय कुमार यादव के नेतृत्व में मुबारकपुर क्षेत्र में ओटीएस का सघन अभियान चलाया गया,
जिसका सकारात्मक असर साफ दिखाई दिया। अवर अभियंता संजय कुमार यादव द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत कई उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया और अपने बकाए खातों का निस्तारण कराया।
एक उदाहरण जिसने सबका ध्यान खींचा ग्राम रसूलपुर, मुबारकपुर निवासी मोहम्मद शाहिद, जिनके दादा स्व. हबीबुल्लाह, पुत्र स्व. हाफिज सुबई के नाम
विद्युत संयोजन था पर कुल₹1,85,964 की बकाया धनराशि थी। ओटीएस योजना के अंतर्गत उन्हें ₹1,31,675 की भारी छूट मिली। योजना का लाभ उठाते हुए उन्होंने मात्र ₹54,289 जमा कर वर्षों के बिजली बकाए से पूरी तरह मुक्ति पा ली।
द्वितीय चरण की शुरुआत 04 जनवरी से इस संबंध में जानकारी देते हुए मुबारकपुर जेई संजय कुमार यादव ने News10plus के एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद – से बातचीत में बताया कि रविवार, 04 जनवरी 2026 से ओटीएस योजना का द्वितीय चरण शुरू हो चुका है।
द्वितीय चरण में मिलने वाली राहत इस प्रकार है, मूलधन पर 20% की छूट सरचार्ज/ब्याज पर 100% की माफी विद्युत चोरी के प्रकरणों में राजस्व निर्धारण पर 45% की छूट उपभोक्ताओं से अपील
विद्युत वितरण खंड टांडा के अधिशासी अभियंता मोहित कुमार एवं मुबारकपुर के अवर अभियंता संजय कुमार यादव ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि “सरकार द्वारा बकाए से मुक्ति पाने का यह
सुनहरा अवसर दिया गया है। उपभोक्ता अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर ओटीएस योजना का लाभ उठाएं और अपने बिजली बकाए से स्थायी मुक्ति पाएं। यह मौका बार-बार नहीं मिलता।




V88 club, fala a verdade, quem não gosta de um lugar VIP? Esse clube tem tudo pra te fazer sentir o sheik! Joguei e aprovei! Conheça o v88 club.