रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद
अंबेडकरनगर | टांडा । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल राहत (OTS) योजना के तहत गुरुवार को
सुलेमपुर चौराहे पर टांडा डिवीजन अंतर्गत उपकेंद्र मुबारकपुर की ओर से विशेष शिविर लगाया गया। इस शिविर का नेतृत्व अवर अभियंता एवं नोडल अधिकारी संजय यादव ने किया।
शिविर में क्षेत्र के उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिलाते हुए करीब 15 पात्र उपभोक्ताओं के बिलों का निस्तारण किया गया और विभाग ने लगभग ₹1,80,000 की राजस्व वसूली की।
योजना में क्या मिलेगा लाभ?
अवर अभियंता संजय कुमार यादव ने बताया कि यह योजना तीन चरणों में लागू की गई है, जिसमें: चरण छूट पहला चरणमात्र ₹1 जमा करने पर 25%
मूलधन माफी दूसरा चरण 20% मूलधन माफी तीसरा चरण 15% मूलधन माफी ब्याज 100% माफ विद्युत चोरी निर्धारण 50% छूट उन्होंने उपभोक्ताओं
से अपील की कि वह इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और निर्बाध विद्युत आपूर्ति में सहयोग करें।
आने वाले दिनों में भी लगेंगे कैम्प
संजय यादव ने बताया कि यह शिविर प्रतिदिन उपकेंद्र मुबारकपुर डुहिया क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आयोजित किया जाएगा। कल का शिविर – परसावां कला
शिविर में मौजूद कर्मचारी
कैंप में टीजी-2 रामसिंहर वर्मा, संतोष वर्मा, रविंद्रनाथ लाइनमैन जुमेराती, संविदा कर्मी रमेश पाठक, अमित कुमार, शालिकराम, विशाल यादव, उमेश वर्मा, मनीष और सुरदशन
आदि मौजूद रहे। टीम ने क्षेत्र में घर–घर जाकर जनजागरूकता अभियान चलाया और लोगों को इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।



