अम्बेडकरनगर ! टांडा कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई अजय प्रताप सिंह हत्याकांड के आरोपी आकाश यादव और मृतक अजय प्रताप सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
बतादे बीते गुरुवार को अजय प्रताप सिंह की हत्या कर दी गई थी और शव को ग्राम भरहा के निकट नहर में फेंक दिया गया था। पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार मिश्रा शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का पुलिस को निर्देश दिया था।
जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई थी और आज शनिवार 25 जनवरी को क्षेत्राधिकारी टाण्डा शुभम कुमार सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने हत्याकांड की आरोपी मृतक अजय प्रताप सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह और उसके आशिक आकाश यादव को पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर जनपद के पास पेश किया।
जहां अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय पश्चिमी ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया। इन बतादे दोनों ने मिलकर अजय सिंह की हत्या की थी। प्रतिमा सिंह अजय सिंह की पत्नी है। और आकाश यादव के साथ उसका अवैध संबंध बताया जा रहा है।
बहरहाल इस गिरफ्तार के लिये पुलिस की एक टीम गठित की गई थी जिसने आज दिनांक 25.01.2025 को पुलिस ने आकाश यादव और प्रतिमा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आकाश यादव ने अपने अपराध को स्वीकार किया है।
और बताया है कि उसने अजय सिंह की हत्या की थी क्योंकि वह उसके और प्रतिमा सिंह के अवैध संबंधों के बीच बाधा बन रहा था। पुलिस ने आकाश यादव और प्रतिमा सिंह को न्यायालय में पेश किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी आकाश यादव ने पुलिस को बताया कि मेरा और प्रतिमा सिंह के साथ लगभग 04, 05 साल से संबन्ध है। मै उसके परिवार का पूरा खर्चा व देखरेख करता था प्रतिमा सिंह का पति अजय सिंह हम लोगो का इधर ऊधर शिकायत करता था तथा विरोध करता था।
जिससे हम लोगो की बदनामी हो रही थी वह आये दिन जगह जगह मिलने पर गाली गुप्ता भी मुझे देने लगता था और अपनी पत्नी को टार्चर करता था हम दोनो लोग इससे तंग आ गये थे और हम दोनो ने योजना बनाया कि इसको रास्ते से ही क्यो न हटा दिया जाये।
और दिनांक 22.01.2025 की शाम को लगभग 05.00 बजे अपने घर से बाजार के लिए आया था और बलयाजगदीशपुर नहर के पास से यह बजरहवां बीयर लेने चला गया और उधर से पीकर खाकर लौटा था तो मुझे मेरे गांव से पहले रास्ते मे
पैदल ही मिल गया मैने अच्छा मौका देखकर उससे कहा कि चलो तुमको घर छोड़ आते है और उसको साथ लेकर मै उसे पैदल ही पगडंडी मार्गो से गांव के पास स्थित नहर के पास लेकर गया वह मुझे रास्ते मे नशे मे गालिया दे रहा था।
जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैने गुस्से मे ही हाथ मे लिए बांस के डंडे से उसके पीछे सर पर मार दिया जिससे वह नहर की पक्की दीवार पर मुंह के बल गिर गया जब उसको मैने देखा कि मर गया उसने उसे उठाकर उसी नहर मे ढकेल दिया और वहां से चला आया।
और फोन व मैसेज से अपनी प्रेमिका अजय कुमार सिंह की पत्नी को सूचना दिया कि काम हो गया साहब हम दोनो के प्यार मे अजय बाधा बन रहा था तो हम दोनो मे योजना बनाया कि इसको रास्ते से हटा दिया जाये और अजय का विवाद जमीन का विकास शर्मा उर्फ लाल शर्मा से चल रहा था जिसके विरुद्ध पहले से भी प्रार्थना पत्र दिया जा रहा था।
कि इससे मुझे खतरा है और उसी को इसकी हत्या में फंसा दिया जायेगा। सांप भी मर जायेगा और लाठी भी नही टूटेगी। कि हम लोगो के बीच बाधा बनने वाला अजय भी खत्म हो गया और जमीन भी मिल जायेगी।
और हम दोनो लोग मौज से रहेगे। साहब मुझसे से गलती हो गयी यह सब मैने प्यार में पागल होकर कर दिया जिस दिन से घटना किया हूं उस दिन से मेरा दिमाग काम नही कर रहा था इसलिए इधर उधर मै लुक छिप कर भागा भागा रह रहा था। घटना मे अभियुक्ता प्रतिमा सिंह उर्फ डिम्पल की भी सहभागिता है।
प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक रामाग्रय, हेड कांस्टेबल फूलचन्द्र, महिला कांस्टेबल शिखा मिश्रा, कांस्टेबल सर्फराज अली, कांस्टेबल राजू यादव, महिला कांस्टेबल रुबी सिंह थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर
स्वाट टीम उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल विकास ओझा, हेड कांस्टेबल अमरेश सिंह, सर्विलांस टीम-उपनिरीक्षक प्रभाकान्त तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल, हेड कांस्टेबल उमेश यादव, विपिन राठौर शामिल रहे।



