रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद अम्बेडकरनगर|आज मंगलवार दिनांक – 20 जनवरी 2026 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के कुशल मार्गदर्शन में एवं
क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना सम्मनपुर पुलिस द्वारा त्वरित एवं सराहनीय कार्यवाही करते हुए गुमशुदा 09 वर्षीय बालिका को मात्र 01 घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया गया।
दिनांक 20.01.2026 को समय लगभग 16:30 बजे डायल 112 के माध्यम से थाना सम्मनपुर को सूचना प्राप्त हुई कि एक 09 वर्षीय बालिका लापता हो गई है। सूचना पर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची तथा परिजनों से पूछताछ की गई।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि बालिका की नाक हाल ही में छिदवाई गई थी, जिससे उसे दर्द हो रहा था। इसी कारण वह विद्यालय नहीं गई थी। इस बात को लेकर माँ द्वारा डाँटने पर
बालिका नाराज़ हो गई और माँ के स्नान करने के दौरान लगभग 12:00 बजे दिन घर से निकल गई। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद भी जब बालिका नहीं मिली, तो डायल 112 पर सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सम्मनपुर के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम/मिशन शक्ति टीम एवं थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर बालिका की तलाश शुरू की गई।
पुलिस टीम के अथक प्रयासों एवं सटीक सूचना संकलन के परिणामस्वरूप, सूचना प्राप्त होने के मात्र 01 घंटे के भीतर, समय लगभग 17:30 बजे, बालिका को घर से लगभग 12 किलोमीटर दूर बरियावन-पट्टी रोड स्थित कठुआ पुल के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया।
बालिका के सकुशल मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुँचे। बच्ची को सुरक्षित देखकर वे भावविभोर हो उठे तथा अम्बेडकरनगर पुलिस व
थाना सम्मनपुर पुलिस की तत्परता एवं संवेदनशीलता की मुक्तकंठ से सराहना की। आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम : थानाध्यक्ष – दिनेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक – प्रकाश कुमार, उपनिरीक्षक – अनिल कुमार पाण्डेय (मिशन शक्ति टीम) मुख्य आरक्षी सुनील मिश्रा, मुख्य आरक्षी
अभिषेक यादव, आरक्षी – अमितेश यादव, आरक्षी विशाल शर्मा, आरक्षी – सतीश यादव, महिला आरक्षी रुचि सिंह (मिशन शक्ति टीम) अम्बेडकरनगर पुलिस बाल सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।



