Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

अम्बेडकरनगर परिवहन विभाग में 20 वाहनों की नीलामी सम्पन्न, ₹9.42 लाख से अधिक की बोली लगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus एडिटर
अम्बेडकरनगर | 10 सितम्बर 2025 उत्तर प्रदेश कराधान अधिनियम, 1997 की धारा-22 (3) तथा उ०प्र० कराधान नियमावली 1998 के नियम-9 (क) के अन्तर्गत कर बकाया में निरुद्ध वाहनों की नीलामी आज परिवहन कार्यालय अम्बेडकरनगर में सम्पन्न हुई।
नीलामी समिति के अध्यक्ष राधेश्याम, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) लखनऊ, सदस्य विश्वजीत प्रताप सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अयोध्या, सत्येन्द्र कुमार यादव,

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अम्बेडकरनगर, सदस्य सुरेन्द्र सिंह, यात्री/मालकर अधिकारी तथा रंजीत सिंह, मोटर वाहन निरीक्षक की उपस्थिति में विधिवत नीलामी प्रक्रिया पूरी की गई।
इस नीलामी में कुल 92 बोलीदाताओं ने भाग लिया, जिनके माध्यम से 20 वाहनों को ₹9,42,50 में क्रय किया गया। इस राशि पर जी.एस.टी. देय होगा। कार्यालय परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश से अन्तिम अनुमोदन के बाद ही वाहनों का परिदान सर्वाधिक बोलीदाताओं को किया जाएगा।

निरीक्षण और समीक्षा
उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) लखनऊ ने कार्यालय का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान – दैनिक रूप से जमा राजस्व तथा बैंक में जमा राजस्व का तिथिवार ट्रेजरी चालान से मिलान किया गया। जुलाई 2025 व अगस्त 2025 माह का राजस्व एवं प्रवर्तन सम्बन्धी स्टेटमेंट की जांच की गई, जो सही पाया गया। जनपद के विभिन्न थानों में 45 दिनों से अधिक समय से निरुद्ध वाहनों की अगली नीलामी कराने के निर्देश ए०आर०टी०ओ० को दिए गए।

कार्यालय के सभी पटलों एवं परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था की समीक्षा की गई, जो संतोषजनक पाई गई। इसके अतिरिक्त उप परिवहन आयुक्त ने कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।

हस्ताक्षर
(सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अम्बेडकरनगर) संख्या : 659 / सा०प्रशा०/प्रेस विज्ञप्ति / 2025 दिनांक : 10 सितम्बर 2025
प्रतिलिपि प्रेषित
जिलाधिकारी, अम्बेडकरनगर, पुलिस अधीक्षक,अम्बेडकरनगर अध्यक्ष नीलामी समिति/उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) लखनऊ, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अयोध्या, जिला सूचना अधिकारी, अम्बेडकरनगर (इस आशय से कि उक्त सूचना सभी दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!