Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

एसआईआर ड्राफ्ट सूची प्रकाशन के बाद बूथ ऑफिसरों ने अपने अपने बूथों पर शुरू की बैठक नये नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद। अम्बेडकरनगर ! में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत 06 जनवरी को मतदाता सूची  ड्राफ्ट लिस्ट का प्रकाशन सफलतापूर्वक किया जा चुका है।इस क्रम में टांडा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची की स्थिति काफी संतोषजनक बताई जा रही है, जहां लगभग सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में शामिल हो चुके हैं।

रविवार 11 जनवरी से टांडा क्षेत्र के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में सभी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) नियमित रूप से बैठना शुरू कर चुके हैं। यहां नागरिकों की सुविधा के लिए मतदाता संबंधी सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

बीएलओ द्वारा जानकारी दी गई कि: नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फार्म-06 भरा जा रहा है। मतदाता सूची में नाम, पता, आयु अथवा अन्य विवरणों में संशोधन के लिए फार्म-08 स्वीकार किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर मतदाताओं ने कहा जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिस तरह से कहा गया था कि भी पात्र मतदाता के नाम मतदाता से कटना नहीं चाहिए ठीक उसी प्रकार से सूची प्रकाशित होने के बाद सारे नाम है किसी का नाम कटा नहीं है उन्ही के नाम मतदाता सूची से गये है।

जो मृतक है या कहीं और शिफ्टेड है जिन महिलाओं का विवाह हो गया या जो पूर्ण रूप से यहां से पलायन कर चुके हैं उन्हीं के नामों को हटाया गया है, वे पूरी तरह नियमों के अनुरूप हैं, मतदाताओं ने जिलाधिकारी एवं समस्त

एईआरओ मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी टांडा डॉ. शशिशेखर की सरहाना कर हुआ धन्यवाद ज्ञापित किया।  वही बीएलओज़ द्वारा बताया गया एसआईआर 2026 ड्राफ्ट सूची में पूरी तरह पारदर्शीता है सूची से वही नाम हटाए गए हैं: जो डुप्लीकेट (दोहरी प्रविष्टि) पाए गए, जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है,

जो स्थानांतरित (शिफ्टेड) हो चुके हैं, अथवा जो क्षेत्र से स्थायी रूप से पलायन कर चुके हैं, साथ ही बीएलओज़ ने बताया जिनकी मैपिंग नही हुई है उनको नोटिस जारी होगी परन्तु उन्हें घबराने की जरूरत नही है उनका भी पूरा सहयोग किया जाएगा उन्हें नियमानुसार नोटिस जारी की जाएगी, ताकि सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।

वहीं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी टांडा डाक्टर शशिशेखर ने आम नागरिकों से अपील की है। कि वे समय रहते अपने मतदाता विवरण की जांच कर लें और किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर संबंधित बूथ पर पहुंचकर आवश्यक फार्म भरें, जिससे आगामी चुनावों में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जहां हम आपको बता दें आर्य कन्या इंटर कॉलेज में बीएलओ के बूथ नंबरों में परिवर्तन किया गया। विवरण इस प्रकार है – बीएलओ मास्टर राशिद क़मर का पूर्व बूथ नंबर 86 था,

जिसे बदलकर अब 98 कर दिया गया है। बीएलओ मास्टर अहमद नवाज़ का पहले बूथ नंबर 85 था, जो अब 97 हो गया है। मास्टर विपिन पटेल का बूथ नंबर 84 से बदलकर 96 कर दिया गया है।

मास्टर मोहम्मद युनुस का पूर्व बूथ नंबर 83 था, जो अब 95 हो गया है। मास्टर राम सिंगार का बूथ नंबर 82 से बदलकर 94 कर दिया गया है। मास्टर आसिफ अख्तर का बूथ नंबर 79 था, जो अब 91 हो गया है।

वहीं मास्टर रजनीश का बूथ नंबर 80 से बदलकर 92 कर दिया गया है। जहां आज रविवार 11 जनवरी 2026 से सभी बीएलओ ने अपने बूथ पर बैठना शुरू कर दिया है।

4 thoughts on “एसआईआर ड्राफ्ट सूची प्रकाशन के बाद बूथ ऑफिसरों ने अपने अपने बूथों पर शुरू की बैठक नये नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी!

  1. Responsive Picture Carousel
    Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to
    Click to listen highlighted text!
  2. Responsive Picture Carousel
    Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to
    Click to listen highlighted text!
  3. Responsive Picture Carousel
    Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to
    Click to listen highlighted text!
  4. Yo, pub555 is my go-to spot lately. Quick and easy to navigate, plus they have some killer bonuses going on right now. Definitely worth checking out if you’re looking for somewhere new to play. Check it out at pub555!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!