Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
(तारा शुक्ला की सोनभद्र से खास रिपोर्ट) सोनभद्र : अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार, न्यायालय का हुआ प्रभावित,वादकारी परेशान अधिवक्ता संघ जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा और
प्रयागराज में 22 सितंबर को हुये अविधेशन के निर्णय के अनुपालन में जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन प्रयागराज बतादे बुधवार को सोनभद्र के वकीलों ने बांह में काली पट्टी बांध जुलूस निकाला और जमकर नारे बाजी के साथ प्रदर्शन किया।
इस बीच अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बहिष्कार कर दिया जिसकी वजह से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा और वादकारी भी परेशान नजर आये साथ ही वकीलों का जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा और अपनी मांगों के साथ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उक्त प्रदर्शन संयुक्त अधिवक्ता संघ सोनभद्र के तत्वावधान में बार एसोसिएशन की अध्यक्ष पूनम सिंह तथा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव के नेतृत्व में किया गया
वकीलों ने बांह में काली पट्टी बांध कर जनपद न्यायालय परिसर में जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की। वकीलों के न्यायिक कार्य बहिष्कार की वजह से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा और वादकारी परेशान रहे। वकीलों का कहना था कि अधिवक्ताओं का कहना है सोनभद्र जिला 04 मार्च 1989 को बनाया गया है अभी तक जनपद में न्यायालय भवन का निर्माण नहीं हो सका।
जर्जर भवन में न्यायिक कार्य हो रहा है। वकीलों और वादकारियों के बैठने का भी कोई समुचित प्रबन्ध नहीं है, जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कोर्ट सर्विस की फीडिंग सही ढंग से अपडेट न होने की वजह से वादकारियों को परेशानी होती है। इसी प्रकार से अन्य समस्याओं को गिनाया गया। विरोध प्रदर्शन एवं जुलूस में प्रमुख रूप से अधिवक्ता ओम प्रकाश पाठक,महेंद्र प्रसाद शुक्ल, रमेश देव पांडेय,
अरुण मिश्र,राजीव कुमार सिंह गौतम, सत्यदेव पांडेय, प्रेम प्रताप विश्वकर्मा, विनोद कुमार शुक्ल, लालता प्रसाद पांडेय, अतुल प्रताप सिंह, आसमा, सेराज अख्तर खान, दिनेश दत्त पाठक, अनिल सिंह, विजय प्रकाश पांडेय, धीरज पांडेय, शक्तिसेन, शारदा प्रसाद मौर्य, कृष्ण कुमार तिवारी,पवन मिश्र, जितेंद्र पांडेय, हेमनाथ द्विवेदी, उमेश मिश्र,अरुण कुमार सिंघल, राजेन्द्र यादव, नारद गुप्ता, अशोक प्रसाद श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, सुशील शर्मा,अनिल पांडेय, आरएस चौधरी,अखिलेश पांडेय आदि शामिल रहे।