अकबरपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, आरोपी मंदीप कुमार पुलिस की गिरफ्त में
रिपोर्ट News10plus एडिटर
अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन और सतत मॉनिटरिंग में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे
अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर 6 वर्षीय मासूम बालक की हत्या करने वाले आरोपी मंदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
मामला
दिनांक 06.09.2025 को थाना अकबरपुर क्षेत्र के ग्राम सांगापुर मजरे भगवानपुर में 6 वर्षीय बालक की हत्या कर शव को पानी में छिपा दिया गया था। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
गिरफ्तारी
मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम ने जमुनीपुर में दबिश देकर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मंदीप कुमार पुत्र रामसंवारे निवासी ग्राम सांगापुर मजरे भगवानपुर, थाना कोतवाली अकबरपुर, उम्र 30 वर्ष बताया।
आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली अकबरपुर पर मुकदमा.अपराध.संख्या. 680/25 धारा 103(1), 238 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: मंदीप कुमार पुत्र रामसंवारे
पता: ग्राम सांगापुर मजरे भगवानपुर, थाना कोतवाली अकबरपुर, अम्बेडकरनगर आयु: 30 वर्ष गिरफ्तारी स्थान: जमुनीपुर गिरफ्तारी समय/दिनांक: 07.09.2025, समय 13:36 बजे
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना कोतवाली अकबरपुर
निवास पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक विकास गौतम, कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल विभांशु विक्रम सिंह,



