अम्बेडकरनगर ! टाण्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम मकदूमपुर में सपा पार्टी के पदाधिकारियों ने पीडीए की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में सपा जिलाध्यक्ष जंगबहादुरगंज यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद आमिर सिद्दीकी, सपा जिला उपाध्यक्ष मुशीर आलम अंसारी और
कटहेरी विधानसभा महासचिव शिवनारायण यादव ने भाग लिया। यह बैठक ग्राम मकदुमपुर के दलित बस्ती में रविन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई थी, जिसमें पीडीए के साथ बैठक की गई।
बतादे बैठक से पहले सपाइयों ने संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद बैठक शुरू हुई।
इस बार सपा पार्टी के पदाधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय नज़र आ रहे हैं, जिनका लगातार जनसंपर्क और बैठकें जारी हैं।
आज की इस बैठक के दौरान, सपा नेताओं ने दलित समुदाय के लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि सपा पार्टी उनके अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेगी।