जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नमो ड्रोन दीदी योजना पर बैठक आयोजित की गई!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में नमो ड्रोन दीदी योजना पर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में भारत सरकार की इस योजना के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने डीसी (एन.आर.एल.एम.) को नियमानुसार नमो ड्रोन हेतु क्लस्टर का चयन एवं क्लस्टर के द्वारा
नमो ड्रोन दीदी एवं नमो सहायक दीदी के चयन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नमो ड्रोन योजना के तहत जनपद में चार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ड्रोन दिए जाएंगे,
जिस पर समूह की महिलाओं को 80 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। नमो ड्रोन प्राप्त करने के बाद महिलाएं फसलों पर दवाओं का छिड़काव आदि का कार्य करेंगी, जिससे उन्हें आय प्राप्त होगी और रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए/डीसी (एन.आर.एल.एम.), उप निदेशक
कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, जिला मिशन मैनेजर (एन.आर.एल.एम.) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।