कवि अभय सिंह “निर्भीक” के उद्बोधन और काव्यपाठ से गूँजा समारोह
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! 15 सितम्बर 2025। एनटीपीसी टांडा परियोजना में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह आयोजित हुआ,
जिसमें कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने हिन्दी पखवाड़ा 2025 का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई और हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग का संकल्प दिलवाया।
दो सत्रों में सम्पन्न हुई हिन्दी गोष्ठी
समारोह के अंतर्गत हिन्दी गोष्ठी का आयोजन भी हुआ, जो दो सत्रों में सम्पन्न हुई – प्रथम सत्र: युवा कार्यपालकों के साथ संवाद द्वितीय सत्र : उद्घाटन एवं गोष्ठी, एसएमसी सदस्यों की सहभागिता के साथ
विशेष अतिथि का प्रेरक संबोधन
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं सुप्रसिद्ध कवि अभय सिंह “निर्भीक” ने अपने उद्बोधन में कहा – “14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने हिन्दी को राजभाषा का दर्जा देकर देश की एकता और अखण्डता को सुदृढ़ करने का ऐतिहासिक कार्य किया।”
उन्होंने आगे बताया कि स्वतंत्रता के बाद से ही हिन्दी को जन-जन तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपनी कविताओं का प्रभावशाली काव्यपाठ भी प्रस्तुत किया, जिससे पूरा सभागार गूँज उठा।
निदेशक का संदेश
कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने कहा कि –
“कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी का प्रयोग सहज होने के साथ ही गर्व का विषय भी है।” उन्होंने सभी से हिन्दी पखवाड़ा 2025 को सफल बनाने का आह्वान किया और शुभकामनाएँ दीं।
गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति
समारोह में परियोजना के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख थे – महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अजय सिंह यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) हर्ष कुमार सेठी
महाप्रबंधक
(ईंधन प्रबंधन राम नारायण त्रिपाठी महाप्रबंधक (सतर्कता) सुभाष चन्द्र सिंह,अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान, इसके अतिरिक्त सभी एसएमसी सदस्य, राजभाषा नोडल अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी व सहयोगी मौजूद रहे।
14 से 29 सितम्बर तक होंगे विविध कार्यक्रम
मानव संसाधन विभागाध्यक्ष रजनीश कुमार खेतान ने आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14 से 29 सितम्बर 2025 तक हिन्दी पखवाड़ा के दौरान
कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के लिए हिन्दी निबंध लेखन, हिन्दी चलचित्र प्रदर्शन, कार्यशालाएँ तथा अन्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। उन्होंने सभी से इन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया।



