रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! 13 सितम्बर 2025| पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में थाना कटका, थाना जलालपुर, स्वाट और सर्विलांस की
संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी की एक के बाद एक वारदात का पर्दाफाश कर 05 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से सोने-चाँदी के जेवरात, नकदी, मोटरसाइकिल और कार समेत लाखों का माल बरामद हुआ।
गिरफ्तारी का विवरण
स्थान: मसोढा लिंक एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे, समय: तड़के लगभग 03:55 बजे गिरफ्तार अभियुक्त अजय लोना (22 वर्ष), ग्राम हैदराबाद, थाना कटका राजा उर्फ राज (19 वर्ष),
ग्राम हैदराबाद, थाना कटका बुद्धू प्रसाद उर्फ प्रधान लोना (43 वर्ष), ग्राम सहरौली, थाना बढ़हलगंज, गोरखपुर, बब्लू लोना (40 वर्ष), ग्राम सहरौली, थाना बढ़हलगंज, गोरखपुर, दिवाकर मिश्रा उर्फ बब्लू (33 वर्ष), ग्राम बबुरा, थाना कटका
आपराधिक इतिहास
सभी अभियुक्त कटका, जलालपुर, मालीपुर और गोरखपुर जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज कई गंभीर मामलों में वांछित थे। इनमें चोरी, लूट और अन्य धाराओं में मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं।
💰 बरामदगी मुकदमावार
थाना कटका (मुकदमा अपराध संख्या 161/2025) सोने की चैन, हार, झुमका, टप्स व ₹80,000 नगद, थाना जलालपुर (मुकदमा अपराध संख्या 391/2025 व 362/2025)
सोने की चैन, अंगूठी, टप्स व ₹70,000 नगद गणेश-लक्ष्मी अंकित सिक्के व ₹20,000 नगद, थाना मालीपुर (मुकदमा अपराध संख्या 185/2025) पायल, बिछिया व ₹4,000 नगद, वाहन बरामदगी, स्पलेण्डर मोटरसाइकिल (सीजशुदा) स्विफ्ट डिज़ायर कार (सफेद रंग, UP 53 FJ 3166)
पुलिस टीम का योगदान
स्वाट/सर्विलांस टीम निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय (प्रभारी सर्विलांस), उपनिरीक्षक विनोद यादव (प्रभारी स्वाट) सहित 08 पुलिसकर्मी थाना कटका टीम,
उपनिरीक्षक सुरेन्द्र बहादुर सिंह, विवेक कुमार सिंह सहित 05 पुलिसकर्मीथाना जलालपुर टीम, उपनिरीक्षक रमेश शुक्ला, शैलेन्द्र चौधरी सहित 06 पुलिसकर्मी
पुलिस अधीक्षक का बयान
“यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की बड़ी सफलता है। गिरफ्तारी से चोरी की कई वारदातों का खुलासा हुआ है और आगे भी ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”



