रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! 21 अगस्त 2025। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने गुरुवार को ईवीएम वेयरहाउस का मासिक एवं बाह्य निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति और मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का विस्तार से अवलोकन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम एवं वीवीपैट जैसी निर्वाचन से जुड़ी मशीनों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इन मशीनों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी महेश चंद्र द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्य बिंदु
जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा गार्डों की तैनाती की समीक्षा आयोग के निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद



