अंबेडकरनगर ! के थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम सगहापुर में दो सजातीय पक्षों राधे मोहन मिश्रा व शांति देवी मिश्रा के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
जमीनी विवाद के चलते पूर्व में भी दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
स्थानीय पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पूर्व में ही दोनों पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी। उपजिलाधिकारी आलापुर महोदय द्वारा विवादित जमीन को कुर्क घोषित किया गया है।
विवादित जमीन पर आज एक पक्ष द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जाने लगा, जिस पर दूसरे पक्ष द्वारा विरोध किया गया तो उनके साथ मारपीट होने लगी। मारपीट की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दो लोगों को हिरासत में लेकर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।