रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर : जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने मोहर्रम के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों एवं मोहर्रम के प्रमुख स्थलों व जुलूस मार्गों का भ्रमण कर लिया जायजा।इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा तहसील जलालपुर के नगपुर कर्बला/जुलूस मार्ग, तहसील जलालपुर में स्थित चिलवनिया दरगाह, तहसील टांडा के अंतर्गत क्षेत्र किछौछा आदि सहित विभिन्न तहसीलों के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया गया।
शांतिपूर्ण आयोजन
जनपद में मोहर्रम पर्व व आयोजित होने वाले जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई।
इस दौरान जिलाधिकारी महोदय भ्रमणशील रहकर संबंधित अधिकारियों को शासन के निर्देशों के अनुपालन और कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
अधिकारियों की उपस्थिति
भ्रमण के दौरान संबंधित उप जिलाधिकारी, संबंधित क्षेत्राधिकार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मोहर्रम पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।