

अम्बेडकरनगर ! में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुपालन में आगामी श्रावण मास में आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा को सकुशल रूप से संचालित कराये जाने हेतु औषधि निरीक्षक द्वारा कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश
निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक ने फर्म को प्रदत्त लाइसेंस को प्रदर्शित करने के एवं जीवन रक्षक औषधियों को पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए। साथ ही मादक/निद्रालाने वाली औषधियों को पंजीकृत चिकित्सक के वैध पर्चे के बिना किसी भी व्यक्ति को बिक्री न किए जाने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा, औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों में कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए गए।
अनुपालन न होने पर कार्रवाई की चेतावनी
औषधि निरीक्षक ने निर्देश दिए कि यदि इन निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है और उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी निर्देशों का पालन करें।