रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा ग्लोबल विजडम स्कूल अयोध्या रोड शिवबाबा जनपद अम्बेडकरनगर में साइबर क्राइम जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में साइबर क्राइम से बचने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओं की जानकारी प्रदान की गई:
टेलीग्राम/व्हाट्सएप/इन्स्टाग्राम के माध्यम से टास्क पूरा कर पैसे कमाये’, जैसे लुभावने अफवाहों से बचे और कभी भी टास्क पूरा करने के नाम पर रुपये जमा न करें।
क्रिप्टो करेन्सी/बिटक्वाईन में पैसे इनवेस्ट करने पर तीन गुना व उससे अधिक लाभ कमाने वाले जैसी लुभावनी बातों में आकर जाल में न फसें।
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर OTP व बैंक खाते आदि किसी को भी शेयर न करें। फोन पर पुलिस अधिकारी बनकर पुत्री/पुत्र को किसी मुकदमें में फँसाने का डर दिखाकर, रुपये जमा कराने वाले जालसाजों से बचें।
फर्जी बैंक खाते में क्रेडिट का मैसेज भेजकर रुपये जमा कराने वाले जालसाजों से सावधान रहें। बिना सत्यापन के किसी भी व्यक्ति को कहीं भी रुपये न पेजें।
लोन एप को डाउनलोड करने में सावधानी बरतें।
RBI की वेबसाइट से उनकी सत्यता की जाँच करने के उपरान्त ही लोन की सुविधा प्राप्त करें। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, रिवार्ड प्वाइंट लेने आदि के नाम पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी एवं OTP किसी को शेयर न करें।
किसी भी अन्जान व्यक्ति से व्हाट्सएप आडियो व वीडियो कॉलिंग में पूर्ण सावधानी बरतें। बैंक खाते खोलवाकर किसी अनजान व्यक्ति को मोबाइल नम्बर व खाता संचालित करने के लिए कभी न दें।
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लांच किये गए साइट (लिंक उपलब्ध नहीं है पर दिए गए विभिन्न पोर्टलो पर अपनी शिकायत दर्ज करें। साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करने के लिए जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से खाते की व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में 1930 पर कॉल करें व cybercrime.gov.in शिकायत पंजीकृत करते हुए शिकायत संख्या के साथ अपने नजदीकी थाने में संपर्क करें।