अंबेडकरनगर में 15 मई 2025 – राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित टीवी मुक्त भारत अभियान 2025 के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
माननीय विधायक कटेहरी श्री धर्मराज निषाद, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता व रणजीत सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार सहवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में गोद लिए गए 10 सक्रिय टीवी रोगियों को पोषण किट प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
जनपद में टीबी मरीजों की संख्या: वर्तमान समय में 3494 टीबी मरीज दवा खा रहे हैं, जिनमें से 560 मरीज अभी तक पोषण किट से वंचित थे।
पोषण किट वितरण: सभी वंचित मरीजों को पोषण किट प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए विभागीय अधिकारी, अन्तर्विभागीय अधिकारी और क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों से मिलकर गोद लिए जाने हेतु अपील की जाएगी।
ब्लॉकवार मरीजों की संख्या: अकबरपुर में 172, बसखारी में 34, भियांव में 32, भीटी में 32, जहांगीरगंज में 55, जलालपुर में 50, रामनगर में 40, टांडा में 86 और कटेहरी में 59 मरीज हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी टीवी रोगियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें
और उन्हें दवाइयां समय पर उपलब्ध कराते रहें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह पोषण किट प्रदान किया जाएगा, जिसे ससमय उपस्थित होकर प्राप्त करना होगा।
टीवी उन्मूलन के प्रयास
भारत सरकार ने टीवी उन्मूलन के लिए बहु-क्षेत्रीय, नवाचार-संचालित दृष्टिकोण अपनाया है। इसके तहत नई पहलों जैसे कि नि-क्षय मित्र और
नि-क्षय पोषण योजना को शुरू किया गया है। इन पहलों का उद्देश्य टीवी रोगियों को पोषण सहायता प्रदान करना और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है।




Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.