अम्बेडकरनगर के जहाँगीरगंज थाना क्षेत्र में एक 8 वर्षीय बच्ची रास्ता भटक कर घर से दूर चली गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही जहाँगीरगंज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्ची की तलाश शुरू की।
बच्ची की बरामदगी
पुलिस टीम ने परिजनों के साथ मिलकर आसपास के क्षेत्र में तलाश किया और सूचना के 1 घंटे के अंदर ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की।
पुलिस की तत्परता
जहाँगीरगंज पुलिस की इस तत्परता से किसी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सका। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://accounts.binance.com/fr-AF/register-person?ref=JHQQKNKN