रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! जिले में मनोरंजन का एक नया केंद्र खुल गया है। चैत्र नवरात्र के अवसर पर पिपरी सैदपुर (बरियावन बाजार के पास) हंगामा वॉटर वर्ल्ड का भव्य उद्घाटन हुआ।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर इस वॉटर पार्क का उद्घाटन किया।
वॉटर पार्क की विशेषताएं
हंगामा वॉटर वर्ल्ड में विभिन्न मनोरंजन सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें शामिल हैं: वाटर राइड्स: बेब पुल, हाइट राइड, फ्लोट राइड और थेंडर लूप, किड्स प्ले जोन: बच्चों के लिए विशेष खेल का क्षेत्र फूड कोर्ट: विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद लेने के लिए
उद्घाटन समारोह
उद्घाटन समारोह में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी जलालपुर और उप जिलाधिकारी टांडा सहित कई अधिकारी और
पत्रकार बंदु उपस्थित रहे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने वॉटर पार्क में उपलब्ध सुविधाओं का आनंद लिया और स्वयं के साथ-साथ अन्य अधिकारियों के वॉटर पार्क के शुल्क ₹5000 का भुगतान भी किया।
आम जनता के लिए आकर्षण
हंगामा वॉटर वर्ल्ड के खुलने से अब अंबेडकरनगर के निवासी गर्मियों में वॉटर पार्क का आनंद ले सकते हैं। यह वॉटर पार्क अकबरपुर बसखारी मार्ग पर 17 किलोमीटर पर सैदपुर में स्थित है।




Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thank you, your article surprised me, there is such an excellent point of view. Thank you for sharing, I learned a lot.