Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Image 1
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Click to listen highlighted text!

गजब की चोरी, सीसीटीवी की एलईडी उठाकर..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एलईडी उठाकर ले गये कैमरे का डीबीआर छोड़ गये पुलिस ने पकड़ कर भेज दिया जेल, चोरी का माल बरामद-

Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

चोरों ने पुलिस से तु अनाड़ी मै खिलाड़ी का खेला खेल पुलिस ने चंद घंटों में कर लिया गिरफ्तार, सीओ ने घटना का कर दिया खुलासा

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] [google-translator]

रिपोर्ट-एडिटर -मोहम्मद -राशिद -सैय्यद
टाण्डा अम्बेडकरनगर : चेहरे पर झलक रही थी मासूमियत अपने ही पैर में मार लिया कुल्हाड़ी, जहां से चलती थी रोजी रोटी वही पर किया हजारों रूपए की चोरी करने के बाद

सीसीटीवी कैमरे की एलईडी उठाकर ले गये अपने साथ सोचा अब नहीं पकड़ पायेगी पुलिस कैमरे की असली चीज़ डीबीआर छोड़ गये, अपने ही दुकान मालिक की दुकान में दोस्त की मदद से किया था चोरी


पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों के रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान में व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) अम्बेडकरनगर के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी टाण्डा के कुशल पर्वेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन मे उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह मय हमराह हेड कांस्टेबल अवध नारायण यादव, कांस्टेबल आशीष शुक्ला, कांस्टेबल सुनील मौर्य, कांस्टेबल कृष्णानन्द सिंह मय वाहन सरकारी द्वितीय

मोबाइल यूपी 32 जी 0186 चालक कांस्टेबल सुमित चौधरी थाना कोतवाली टाण्डा अम्बेडकरनगर नगर द्वारा दिनांक 30.08.24 को पैकोलिया गांव के एक खेत में थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर से अभियुक्तगण 1. कुलदीप पुत्र निन्हू राम 2. जंगजीत पुत्र सभाजीत निवासीगण ग्राम पैकोलिया थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर को समय प्रातः 10.55 बजे गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से थाना कोतवाली टाण्डा पर
पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या – 283/24 धारा-331(4)/305 BNS से सम्बन्धित 10 रुपये व 05 रुपये के सिक्के कुल 47000/- रुपये व 20 रुपये, 10 रुपये व 5 रुपये की नोट कुल 8505/- रुपये कुल योग 55505/- रुपये नगद बरामद हुई । जिसमे आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।

नभियुक्तगणों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अविनाश मौर्य पुत्र स्व चन्द्र मोहन मौर्य निवासी ग्राम हजहूरपुर थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर की दुकान पर काम करता था अक्सर अपने जंगजीत पुत्र सभाजीत जो कि मेरे ही गांव का है‌। जिसको दुकान पर लाया करता था।
मैने को दुकान मे पैसे रखते हुए देखा था। और फिर दिनांक 29.08.2024 की रात करीब 02.00 बजे मैने दोस्त जंगजीत पुत्र सभाजीत के साथ मिलकर अपने मालिक अविनाश मौर्य की दुकान का ताला तोड़ कर गत्तो मे रखा हुआ 10 व 5 के सिक्को के गत्तो व गल्ले मे रखा हुआ पैसा चुराया व हम लोगो ने दुकान में रखी सीसीटीवी एलईडी को भी चुरा लिया और ले जाकर अपने गांव के पास सिक्को को धान के खेत मे बोरी से निकाल कर गत्ते सहित अलग अलग जगहो पर अलग अलग रखा गया था।

बहरहाल टाण्डा कोतवाली पुलिस की सूझबूझ से चंद घंटों में चोरो को गिरफ्तार कर लिया गया घटना का क्षेत्राधिकारी टाण्डा सुभम कुमार सिंह ने खुलासा करते हुये अभियुक्तों को न्यायालय भेजा दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया जायेगा। बहरहाल चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों को लगा सीसीटीवी कैमरे की एलईडी तो हम ले जा रहे हैं सारा सबूत इसी में है बदकिस्मती से कैमरे का डीबीआर दुकान में ही रह गया और चोरी की कैद घटना का तत्काल खुलासा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!