अम्बेडकरनगर जनपद ! की तहसील टाण्डा थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर ग्राम नेपुरा जलालपुर में एक दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है, जहां एक महिला सिंधू अपने पति की मौत के बाद अपने अधिकारों के लिए बीते दो वर्ष से मुसलसल संघर्ष करी रही लेकिन कही से उसे न्याय नही मिल पा रहा है।
बतादे सिंदू का विवाह 1999 ई० में बाल अवस्था में रामगरीब से हुआ था, जब वह पढ़ाई कर रही थी। वही जब सिंदू बीएड की पढ़ाई कर रही थी तो 2008 ई० में उनके पति रामगरीब के साथ सिंधू की विदाई कर दी गई। इसके बावजूद,सिंदू ने पढ़ाई पूरी की।
सिंधू का आरोप है कि उनके पति का किसी सुरेखा नाम की महिला से नाजायज संबंध था। जो सिंदू के पति की मौत की जिम्मेदार है। सिंधू का आरोप उक्त सुरेखा नाम की महिला एक दबंग और लालची किस्म की महिला है, जिसका एक पूर्व प्रधान जो काफी दबंग किस्म का व्यक्ति है।
और उक्त पूर्व प्रधान सुरेखा कि देखभाल भी करता है और हर जगह सुरेखा का सहयोग भी करता है। सिंदू का आरोप है उस दबंग महिला सुरेखा ने सिंदू के पति को प्रापर्टी कि लालच में अपने दबंग सहयोगियों के साथ मिलकर सिंदू के पति के शराब में जहरीला पदार्थ मिलाया था।
जिससे उनके पति की मौत हो गई थी यही नहीं आनन-फानन में सिंधू के पति मृतक रामगरीब के शव को बिना कपड़ा के अंतिम संस्कार के लिये ले जाया जा रहा था उस समय सिंधू ने पुलिस को सूचना देकर बताया जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
वही सुरेखा जो स्वर्गीय रामगरीब के मौत की जिम्मेदार थी। सिंधू का आरोप है कि फंसने की डर से उक्त दबंग महिला अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेर बदल करवा दिया था जिससे वह साफ बच गई।
जिसके बाद सुरेखा बिना विवाह के सिंदू के पति मृतक रामगरीब से सिर्फ नाजायज संबंध के बलपर अपने सहयोगियों की मदद से दबंगई के बल पर मृतक रामगरीब के घर पर पत्नी बनकर कब्जा कर बैठ गई है!
और प्रापर्टी के लालच में कुतुम रजिस्टर पर अपना नाम चढ़वा लिया जबकि रीति-रिवाज के सिंधू का विवाह स्वर्गीय रामगरीब से बाल अवस्था में सिंदू से 1999 ई० में हुआ था और 20008 में सिंदू कि स्वर्गीय रामगरीब से हुई थी सिंधू
का रामगरीब से एक बेटा भी जो वर्तमान समय 14 वर्ष का है लेकिन नकली पत्नी सुरेखा प्रापर्टी के लालच में अपने दबंग सहयोगियों के बल पर जबरन पत्नी बनकर घर में घुसकर बैठी है।
साथ ही साथ सिंदू का आरोप है कि उस दबंग महिला ने उन्हें कई बार मारा पीटा है और जान से मारने की कोशिश भी की है। जिसका मुकदमा जनपद न्यायालय में विचाराधीन है।
सिंधू का कहना है वो जनपद के सभी उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगा कर थक चुकी है,
लेकिन अभी तक उन्हें कही से न्याय कि कोई उम्मीद नही दिखाई पड़ी बहरहाल आज बुधवार दिनांक 19 फरवरी 2025 को सिंधू ने उपजिलाधिकारी डॉक्टर शशिशेखर से न्याय की गुहार लगाई है। बहरहाल जो कुछ भी हो अब यह देखना बाकी है कि सिंदू को कब और कैसे कहा से न्याय मिलेगा
जिससे उनका और उनके बेटे का भविष्य सुधार सकेगा। वही सिंधू का एक और आरोप है की उसकी ससुराल में अवैध रूप से रह रही दबंग महिला सुरेखा का मृतक स्वर्गीय रामगरीब
पुत्र स्वर्गीय पंडोल का घर चौथी जगह है जो वहां सिंधू का आरोप है दो जगह से सुरेखा तो तलाक भी नही हुआ है यह चौथी जगह नाजायज़ सम्बन्ध में रह रही है सुरेखा उक्त कथन सिंधू पत्नी मृतक स्वर्गीय रामगरीब का है।
नोट- बहरहाल कुछ हो News10plus इसकी पुष्टि नही करता यह लेख आरोपो के आधार पर लिखा गया है। जिससे सम्बंधित जिम्मेदारान द्वारा संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई कर सके।