अंबेडकरनगर ! टाण्डा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सकरावल बरिया निवासिनी दो नाबालिग बालिकाओं को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है, जहां आपको बताते 17 फरवरी को एक ही घर की दो सगी बहने घर से स्कूल के लिये निकली थी।
जो टाण्डा नगर क्षेत्र मे स्थित मंज़रे ह़क मुस्लिम निस्वा इंटर कॉलेज में कक्षा 10 और कक्षा 12 मे पढ़ाई कर रही थी बालिकाओं की मां का आरोप है कि उनकी बेटियां नाबिलग है, जिसे मोहल्ले के एक ही घर के रहने वाले दो सगे भाईयों ने
मिलकर बहला-फुसलाकर भगा कर ले गये है। बहरहाल दोनों बालिकाओं की मां ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित मां ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय
और 16 वर्षीय दोनों पुत्रियां पढ़ने गई थीं, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटीं। तो उन्हें चिंता सताने लगी और उन्होंने पुत्रियों के घर न आने पर काफी खोजबीन किया जिसके बाद
उन्हें पता चला की घर से कुछ दूरी पर रहने वाले राजा बाबू पुत्र राम बदल सोनकर ने बताया कि तुम्हारी लड़कियों को मेरे दोनों भाई सत्यम सोनकर और शिवम सोनकर पुत्रगण राम बदल सोनकर अपने साथ कुंभ लेकर गए हैं।
पीड़ित मां का आरोप है कि विपक्षीगण शिवम सोनकर और सत्यम सोनकर मेरी दोनों पुत्रियों को बहला-फुसलाकर कहीं भगाकर लेकर चले गए हैं और किसी भी समय उनके उत्पीड़न के साथ हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया जा सकता हैं।
बहरहाल कोतवाली प्रभारी ने पीड़िता मां नसरीनजहां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और उन्हें विश्वास दिलाया की है। कि शीघ्र ही उन्हें ढूंढ लिया जायेगा साथ ही उन्होंने पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है। वही पुलिस जांच में जुटी गई।