रिपोर्ट मोहम्मद राशिद
अम्बेडकरनगर ! विश्व प्रसिद्ध दरगाह सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ दरगाह विश्व भर में प्रसिद्ध है जहां देश के कोने कोने से ज़ायरीन आस्था की उम्मीदें लेकर अपने रूहानी इलाज के लिये दरगाह सैय्यद मखदूम अशरफ पर दुआएं मांगने आता है।
बहरहाल यहां आने जाने वाला श्रद्धालु या तो अपनी परेशान लेकर आता है। या जो बहुत खुशहाल है यहां से उसकी आस्था जुड़ी होती है वो आता है बाकी अधिकांश लोग हर जगह से थक हार कर आता है।
और यही नहीं यहा हिंदू मुस्लिम हर धर्म के लोग अपनी हाजतों को लेकर आता है और उसकी मन्नतें पूरी भी होती है, और अगर उसी दरगाह पर अपनी रोज़ी रोटी के लिए लगे मुजावरो कि गैरजिम्मेदाराना हरकत करने का वीडियो वायरल हो जाये तो जो काफी निंदनीय विषय है।
जहां लोग अदब से सर झुकाते है, बतादे सैय्यद मखदूम अशरफ जाहगीर सिमनानी के आस्ताने पर चढ़ावा चढ़ाने के लिए आया था। वही उस चढ़ावे को पाने के लिये दो मुजावर आपपस में लड़ रहे है जहां आने वाला हर कोई अदब से सर झुकाकर माथा टेकता है।
और दुवाएं मांगता है साथ ही उसे हमेशा ध्यान रहता है कही हमसे सैय्यद मखदूम अशरफ की शान में कोई गुस्ताखी तो नहीं हो रही और वहा पर हर वख्त रहने वाले मुजावर सिर्फ अपनी रोज़ी रोटी में धन कमाने के चक्कर मे लड़ते रहते है और इस तरह की गुस्ताखी करते रहते है,
वही बीते छ मांह पूर्व भी इस तरह का वीडियो वायरल हुआ था हालांकि उसपर प्रशासन के द्वारा संज्ञान लेते हुए कार्यवाही भी की गई थी जिसके बाद भी मुजावर मानने को तैयार नहीं है और आने वाले श्रद्धालुओ से भी रूपये ऐंठन का कार्य जारी है।
बहरहाल जहां आने वाले चढ़ावे के लिए मुजावर आपस में ही लड़ते है, जिसे देश के कोने कोने और कभी कभी तो विदेश से भी लोग यहा आते है।
और कई दिनो तक कैम्प करने के बाद वापस लौटते है जहां पर बेखौफ होकर दो मुजावर आपस में लड़ रहे है। आखिर दरगाह की इंतेज़ामियां कमेटी क्या कर रही है कही ना कही ये गम्भीर विषय है।