रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर! जिले में उत्तर प्रदेश दिवस-2025 का आयोजन 24-26 जनवरी 2025 को होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में
संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम _विकास व विरासत पथ पर उत्तर प्रदेश_ होगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा, विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, उत्तर प्रदेश दिवस, राष्ट्रीय पर्यटन दिवस/मतदाता जागरूकता दिवस और गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि यूपी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के तहत युवाओं को ऋण वितरण किया जाएगा और जनपद में राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में आयोजित कार्यक्रम में 700 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।