रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर : में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता की उपस्थिति में।
कलेक्ट्रेट सभागार में एनएच-233 के निर्माण से प्रभावित कृषकों/भू-स्वामियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने एक-एक करके प्रत्येक कृषक की
मांगों/अपेक्षाओं/समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और नियमानुसार निस्तारण हेतु आश्वस्त किया।
इस अवसर पर पी०डी० एन०एच०ए०आई०, उपजिलाधिकारी टांडा, सी०ओ० टांडा एवं प्रभावित कृषक उपस्थित रहे।