रिपोर्ट असिफ हाशमी
अंबेडकरनगर के बसखारी निवासी आसिफ हाशमी ने भाजपा प्रदेश मंत्री नेहा खान को एक गरीब बच्ची के इलाज के लिए मदद मांगी।
नेहा खान ने तुरंत संज्ञान लेते हुए डॉक्टर से बात की और 6 साल की बच्ची हुरैरा को 85 हज़ार रुपए के दिलवाने का विश्वास दिलाया और आसिफ हाशमी के साथ मदद मे आये लोगों के साथ मिलकर एमडी वर्मा अकबरपुर के अस्पताल का चार्ज जमा करवा कर बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज कराया जो रूपये के बीना कई दिनों से अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हो पा रही थी।
बताते चलूं इस मामले को आसिफ हाशमी ने सोशल मीडिया पर लोगों से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने में मदद करने के लिए अपील किया था।
बतादे इस मामले में भाजपा प्रदेश मंत्री नेहा खान ने भी संज्ञान लिया और प्रदेश मंत्री नेहा खान ने खुद डॉक्टर से भी बात किया साथ ही पीड़ित परिवार अज्जू जिनकी बेटी हुरैरा जो सिर्फ 06 साल की बच्ची है।
उसे डिस्चार्ज करवाने में सभी लोगों के साथ मिलकर प्रदेश मंत्री नेहा खान ने बच्ची को एमडी वर्मा अकबरपुर के यहां जो एडमिट थी। जिसका 85 हज़ार रुपया चार्ज हो गया था। जिसकी वजह से गरीब की बच्ची को डिसचार्ज नही कराया जा सकता था।
बताते चलूं नेहा खान ने डॉक्टर से काल करके पर बात किया और बच्ची को डिस्चार्ज कराने में सभी के साथ मिलकर मदद भी किया। वही आसिफ हाशमी ने पहले से सोशल मीडिया पर लोगों से बढ़ चढ़ कर उस ग़रीब की बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज करवाने में मदद मांगी थी।
जिस पर तत्काल अफरोज मनिहार, सैयद आबिद हुसैन,सहित तमाम लोगों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मदद करने की अपील किया था। साथ ही खुद भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
और बच्ची को एमडी वर्मा अकबरपुर के यहां से रूपये जमा करवा कर डिस्चार्ज करवा दिया गया। उक्त पुनीत कार्य का आसिफ हाशमी ने सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
साथ ही मासूम बच्ची के माता-पिता ने भी उनकी मदद् के लिये जितने भी लोग ने आगे बढ़कर हिस्सा लिया और मदद् किया उन सभी का शुक्रिया अदा किया और आसिफ हाशमी ने इस मुहिम को आगे बढ़ाया उनको भी ढ़ेरों दुवाएं दी।