रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय में सऊदी अरब में मृतक हुए
करामत अली पुत्र जलील अहमद खान के विधिक वारिस श्रीमती शाहजहां को नियमानुसार धनराशि रु0 55,29,954/-/- (पचपन लाख उनतीस हजार नौ सौ चौव्वन रु०) का चेक प्रदान किया गया।
यह धनराशि भारतीय दूतावास द्वारा देय थी और भारतीय स्टेट बैंक नई दिल्ली को उपलब्ध करायी गई थी। उपलब्ध करायी गई धनराशि जिलाधिकारी,
अम्बेडकरनगर के खाता में जमा की गई थी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि यह धनराशि मृतक करामत अली के विधिक वारिसों को
नियमानुसार प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मृतक के परिवार के साथ खड़ा है और उनकी हर संभव सहायता करेगा।