रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! ज़िले के रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में
जनपदस्तरीय विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद अम्बेडकर नगर श्री गिरीश कुमार सिंह ने माँ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष
दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में कुल तीन श्रेणियों- भाषण, एकल काव्यपाठ एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन
जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरीश कुमार सिंह एवं महाविद्यालय की यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह की अध्यक्षता में हुआ। प्रतियोगिता के
परिणाम इस प्रकार रहे: भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभा सिंह, द्वितीय स्थान ईशिका मिश्रा और तृतीय स्थान मानवी वर्मा ने प्राप्त किया।
निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अवनीश पटेल, द्वितीय स्थान कुबा मोहम्मदी और तृतीय स्थान निशा ने प्राप्त किया।
एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था उपाध्याय, द्वितीय स्थान कलश द्विवेदी और तृतीय स्थान प्रवृत्ति पाठक ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सीमा यादव के द्वारा किया गया और महाविद्यालय की समारोहक प्रोफेसर सुधा, प्रोफेसर अरूणकांत गौतम डॉ नंदन सिंह, डॉ रविंद्र कुमार वर्मा,
श्री चंद्रभान, डॉ महेंद्र यादव, डॉ अनूप पांडे, डॉ सुनीता सिंह, कुँवर संजय भारती आदि प्राध्यापक व महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।