रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर में मुख्यमंत्री की पेपरलेस कार्यालय अभियान के तहत जिलाधिकारी अविनाश सिंह के नेतृत्व में विकास विभाग के 25 विभागों को ई-ऑफिस के अंतर्गत लाइव किया गया है।
इससे फाइलों के संचालन में तेजी आएगी और पेपर की बचत होगी। पर्यावरण की रक्षा होगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ई – ऑफिस प्रणाली के लागू होने से अब फाइलों के मूवमेंट एवं ट्रैकिंग में सुगमता होगी।
इससे दफ्तर में पेपर लेस कामकाज होता है, जिससे कागज की खपत कम होगी और इससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी तथा दस्तावेजों की सुरक्षा पहुंच अधिकारियों का प्रबंध आसान होगा।
फाइलों का स्थानांतरण डिजिटल माध्यम से होने से समय की बचत होगी। इससे कार्यों में तेजी आएगी और दक्षता बढ़ेगी। ई – ऑफिस से जन सामान्य के कार्यों/ समस्याओं का त्वरित एवं सुगमता पूर्वक निस्तारण होगा।