कटहेरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत”हासिल!
रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर ! के कटहेरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 31930
मतों से पराजित किया, भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने तीन दशक के बाद कटहेरी में विधानसभा का तोड़ दिया रिकार्ड लहरा दिया भगुवा।
इस उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा, सपा और बसपा के बीच ही रहा। जनपद के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 14 टेबलों पर 31 राउंड में मतगणना कराई गई
मतगणना में कुल लगभग 56 कर्मियों को लगाया गया था। जनपद में अयोध्या मण्डल कमिश्नर ने दौरा किया और मतगणना स्थल पर जिलाधिकारी, अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन पर कड़ी सुरक्षा
व्यवस्था के बीच मतगणना सकुशल संपन्न हुई बताते चलूं भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद को 104091 मत मिले, जबकि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 69577 मत मिले और बसपा प्रत्याशी अमित वर्मा को 41647 मत मिले।
यह जीत भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है, क्योंकि कटहेरी विधानसभा में लगभग तीन दशक के बाद कमल खिला है। इस क्षेत्र को बसपा और सपा का गढ़ माना जाता था, लेकिन इस बार भाजपा ने जीत का परचम लहराया है।