Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Image 1
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Click to listen highlighted text!

सपा प्रत्याशी के समर्थन पहुंची केराना सांसद ने भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना”कहा भाजपा भाई से भाई को भिड़ाने काम करती है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

मछली शहर की सपा विधायक डॉ. रागिनी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गूंगी और बैहरी है सरकार!

अम्बेडकरनगर । जनपद के कटहेरी विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में केराना सांसद इकरा हसन,के साथ मछली शहर की विधायक डॉक्टर रागिनी सोनकर

और इकरा हसन ने भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना इकरा हसन उन्होंने जनपद के इल्तेफातगंज क्षेत्र में एक जनसभा सभा को संबोधित करते हुये कहा आप अच्छी तरह से समझते हैं।

हम यहां पर क्यों आये है आपके यहां उपचुनाव चल रहा है,और आज जो देश के हालत है, उस पर दो पंक्तियों का एक शेयर कहा कुछ इस तरह – ये सूरज के खोदाओ की कोर निगाही है महलों में उजाला है। कुटियो में स्याही है, महसूस ये होता है ये दौरे तबाही है शीशे की अदालत है। और पत्थर की गहवाही है।

जिसके साथ उन्होंने कहा आज जो देश में हालात बने हुये है बिल्कुल ऐसा ही महसूस होता है कि ये तबाही के हालात है। उन्होंने कहा आज जो ये सरकार हमारे ऊपर काबिज़ है। 10 वर्षों में हमारे लिये कोई योजना नही लेकर आई किसी का कोई काम नहीं किया है।

मजदूर किसान महिलाएं युवा सब इस सरकार में परेशान है, इस सरकार में प्रताड़ित है। इस सरकार ने अगर कुछ किया है तो भाई से भाई को भिड़ाने का कार्य किया है ये सिर्फ नफरत के बीज बोना जानते है और उसी के आधार पर वोटो की फसल को काटते है।

इनकी इस नफरत की राजनीति को आज हमको और आपको मिलकर खतम करना है। हम लगातार देख रहे है इनकी नियत आपके सामने है,ये रोज एक ऐसा नया कानून लेकर आते है। जिसमें आपको और हमें चिंहित करके परेशान करने की योजना को आसान बना देते हैं।

उन्होंने कहा ये जो वक्फ का बिल लेकर आये है हमसे हमारे अधिकारो को छीनना चाहते है। धिरे धिरे करके ऐसी योजना लाते है की आप और हम बेबस और लाचार हो जाये लेकिन अगर हमारे पास इस बेबसी और लाचारी से निकलने का अगर कोई रास्ता है।

वो सिर्फ हमारे वोट का माध्यम है। उन्होंने कहा ये जो उपचुनाव है इस पर पूरे देश की नजर है, क्योंकि जो संदेश आप यहा से भेजेंगे आने वाले 2027 के चुनाव में हमारा रास्ता तय करेगा।

वही डॉक्टर रागिनी सोनकर ने कहा लोग कहते है उपचुनाव शासन और सत्ता का चुनाव होता है उन्होंने कहा लोग कहते है ये हमारी सरकार है घरो में छुप जाओ बाहर ना निकलना ऐसी स्थिति में हम डरते है क्या तानाशाही को क्या जवाब नहीं देंगें

उन्होंने कहा भाजपा आज जब वोट मांगने जा रही है तो उसे 24 का चुनाव याद आ रहा है। आज जब वोट मांगने जा रही तो अपना सर खुजा रही है,

उसे समझ में नहीं आ रहा है,कि वोट मांगे तो किस बात पर मांगे,आठ साल के प्रदेश की सरकार और इनकी रिपीट हुई सरकार मै तो मानती हूं कि सरकारें आती है।

इतने दिन तक चलती तो अपने कामों पर वोट मांगते है, लेकिन आज इनके पास कुछ नहीं बचा वोट मांगने के लिये आज नौजवान परेशान है महिलाए परेशान है हमारे बच्चे परेशान है।

अगर लायन आर्डर की बात करे तो कस्टयूडियल डेथ में आज हमारा उत्तर प्रदेश नम्बर एक पर पहुंच चुका है,

महिलाए हमारी आये दिन प्रताड़ना का शिकार हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कुछ कहने को नही है क्योंकि कि भाजपा के विधायक स्वयम आर्थिक स्थिति को झेल रहे सरकार के विधायक होने के बावजूद भी न तो कोई काम करा पा रहे है।

ना खुद अपना सम्मान बचा पा रहे है, जिसके साथ उन्होंने कहा जो सरकार जनता के खिलाफ हो जाये उसे उखाड़ फेंक देना चाहिए उन्होंने कहा अरे खिलाफ होते है तो होने दो जान थोड़ी है ये तो सब धुआं है आसमान थोड़ी है।

लगेगी आग तो कई घर ज़द में आयेंगे यहां पर सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है, बुनकरो का जो बुरा हाल किया है, बदहाल किया है उससे हम सब वाकिफ है,साथ ही उन्होंने कहा अखिलेश यादव का हम धन्यवाद करना चाहेंगे

की उन्होंने 2024 के उपचुनाव चुनाव में महिलाओं को नौ में पांच टिकट देकर सशक्त बनाने का काम किया है। अगर आज चाहे पिछड़ा हो दलित हो अल्पसंख्यक हो

आदिवासी समाज हो उनके लिए अगर कोई लड़ाई लड़ रहा है तो है समाजवादी पार्टी जिसके साथ उन्होंने कहा आने वाली 20 तारीख को इसी तरह से अपनी ऊर्जा को बनाये रखियेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!