जागरूकता कार्यक्रम के जरिए मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर : के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत के राम लखन महाविद्यालय भीटी में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इसमें बच्चों ने रंगोली, हस्ताक्षर, मेंहदी, मानव श्रृंखला, जागरूकता गीत, स्लोगन के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मतदान की सीख दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अविनाश सिंह और स्वीप के नोडल मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला ने कार्यक्रम के निर्देशन में किया गया डीआईओएस ने कहा कि
मतदाता अधिक से अधिक मतदान कर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं । राम लखन महाविद्यालय भीटी में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का
शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया ।
भीटी तहसील क्षेत्र के अजय प्रताप इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज बनगांव जदीद, जनता इंटर कॉलेज महरुआ गोला, जीजीआईसी भीटी, कन्या इंटर कॉलेज भीटी, गंगा
चिल्ड्रन एकेडमी, ग्राम स्वावलंबी इंटर कॉलेज रानीवा समेत 15 कालेजों के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया । इस दौरान छात्राओं ने रंगोली बनाकर मतदान के लिए अपील किया।