Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

अम्बेडकर नगर में नकली चाय की पत्ती का खेल: तीन पर दर्ज हुआ केस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद की रिपोर्ट..
अंबेडकरनगर ! जनपद में धड़ल्ले से चल रहा था नकली चाय की पत्ती की ब्रिकी करने का खेल मामला प्रकाश में आने पर अकबरपुर कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत दर्ज हुआ केस बतादे

ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली चाय की पत्ती बेचने के लगाये गये आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार जनपद में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली चाय की पत्ती की ब्रिकी की जा रही थी।

जिसका मामला प्रकाश में आया है। कंपनी के कर्मचारी ने अकबरपुर कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। जौनपुर जनपद के जलालपुर थाने के हुसेपुर कबुलपुर गांव निवासी जनार्दन वर्मा की तहरीर के अनुसार

वह ब्रांडेड चाय कंपनी में बतौर जांच अधिकारी पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों से अकबरपुर समेत अन्य क्षेत्र में कंपनी के नाम पर नकली चाय की पत्ती बेचे जाने की शिकायत मिली।

शनिवार को पुलिस टीम के साथ अकबरपुर रोड पर मनीष किराना स्टोर पर चायपत्ती की जांच की गई तो वह नकली निकली। दुकानदार ने अपना नाम बस स्टैंड निवासी अखिलेश गुप्त बताया। यहां 250 ग्राम के 46 पैकेट मिले। इसी दुकान के बगल में –

राज जनरल स्टोर में भी 43 पैकेट नकली चाय बरामद हुई। रेलवे स्टेशन के मुरादाबाद मोहल्ले में कपिल देव के घर से एक किलो के 525 पैकेट कंपनी की नकली चाय बरामद हुई।कोतवाल बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तीनों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

2 thoughts on “अम्बेडकर नगर में नकली चाय की पत्ती का खेल: तीन पर दर्ज हुआ केस

  1. Магазин дженериков в Санкт-петербурге https://men78.ru/ Купить дженерики
    Виагра Сиалис и Левитра в СПБ по доступной цене с доставкой курьером в день заказа.
    Большой выбор препаратов для повышения потенции производства Индии

  2. Responsive Picture Carousel
    Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to
    Click to listen highlighted text!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!