अम्बेडकर नगर में तंबाकू नियंत्रण जागरूकता गोष्ठी का आयोजन
News10plus.com – एडिटर रिपोर्ट..
अम्बेडकर नगर ! में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार के निर्देश पर तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी में जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई।
अधीक्षक डॉ. अंकुश वर्मा की अध्यक्षता में हुई इस गोष्ठी में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भूपेश कुमार वर्मा ने तंबाकू सेवन के खतरों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि तंबाकू उत्पादों के सेवन से मुंह की समस्याएं, जलन, लाल-सफेद चकत्ते और गांठें हो सकती हैं, जो कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। डॉ सर्वेश कुमार ने तंबाकू
छोड़ने के उपायों और उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि तंबाकू छोड़ने की दवा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की विभिन्न धाराओं पर भी चर्चा हुई।
इस कार्यक्रम में संध्या वर्मा, वंदना, किरण जायसवाल, तनु पाण्डेय, काजल तिवारी, रविंद्र वर्मा समेत कई लोग उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार के निर्देश के क्रम में
तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के द्वारा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कटहेरी में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन अधिक्षक डॉक्टर अंकुश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।