सीएचसी की नेहरू नगर में स्थित शाखा अस्पताल में सामाजिक सेवा का अनूठा उदाहरण
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टाण्डा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नेहरू नगर में स्थित शाखा अस्पताल व डॉक्टरों के आवासीय परिसर में झाल-झंखाड़ की समस्या का समाधान, सामाजिक सेवा की मिसाल।
टाण्डा अम्बेडकर नगर। के नेहरू नगर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शाखा अस्पताल में झाल-झंखाड़ की समस्या का समाधान करने के लिए टीएनपीजी कालेज के पूर्व रिटायर्ड प्रोफेसर ने स्वयंम के खर्च से सफाई करवाई।
साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली के तार हटाने में सहयोग किया। स्थानीय लोगों ने इस सामाजिक सेवा कार्य की सराहना किया।
बताते चलू टाण्डा नगरक्षेत्र के नेहरू नगर में स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शाखा होम्योपैथिक व एलोपैथिक अस्पताल एवं सरकारी डॉक्टरों के आवासीय परिसर में झाल-झंखाड़ की समस्या थी।
इस समस्या का समाधान करने के लिए टीएनपीजी कालेज के पूर्व रिटायर्ड प्रोफेसर और समाजसेवी ने कई लेबरों को लगाकर साफ-सफाई करवाया।
बिजली विभाग के सीनियर लाइनमैन पप्पू, लाइनमैन सीताराम और लाइनमैन गुलशन कुमार ने सफाई में दिक्कत कर रहे बिजली के तारो को हटाने में सहयोग किया।
साथ ही होम्योपैथिक डॉक्टर मुकेश ने करवाये जा रहे उक्त कार्य में लेबरों व क्रमचारी को जलपान कराया । स्थानीय लोगों ने इस सामाजिक सेवा करने वाले पूर्व रिटायर्ड प्रोफेसर रामचंद्र की सराहना किया।