टाण्डा सीएचसी में बढ़ते मौसमी रोगों के मामलों पर डॉक्टर एलर्ट
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! टाण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बदलते मौसम के कारण मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसे देखते हुए सीएचसी के डॉक्टर पूरी तरह से एलर्ट हैं और कई डॉक्टरों द्वारा ओपीडी संचालित की जा रही है।
ओपीडी में डॉक्टरों की टीम
आज सोमवार 21 अक्टूबर 2024 को टाण्डा सीएचसी पर ओपीडी के लिए डॉ. राहुल वर्मा, डॉक्टर अजय, डॉक्टर दिव्यांशु, डॉक्टर वसी अब्बास, डॉक्टर दिनेश सिंह, आई डॉक्टर लतीफ द्वारा लगभग 350 ओपीडी की गई। इसके अलावा, पहले से बने पर्चों के आधार पर भी बड़ी संख्या में मरीजों ने सीएचसी पर पहुंचकर जांच उपचार कराया।जांचें और टीकाकरण
सीएचसी पर आज लगभग 50 एंटी रैबीज और अन्य बैकसीन लगाई गईं। इसके अलावा, जांच लैब पर विभिन्न जांचें की गईं, जिनमें सीबीसी, शुगर, डेंगू मलेरिया, टाइफाइड, एचबी, ब्लडग्रुप, एचआईवी, एचसीवी,एचबीएसएजी, बडीआरएल, यूरीन, रूटीन, माइक्रोस्कोप, यूपीटी प्रेग्नेंसी आदि शामिल हैं। कुल 290 जांचें की गईं। उक्त जानकारी सीएचसी एलटी विनोद चौधरी, विजेन्द्र वर्मा, पंकज कुमार द्वारा दी गई है।