आगामी त्यौहारों दीपावली को लेकर जनपद में रहेगा रूट डाइवर्जन जानिये कहा और कैसे रहेगा
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर । धनतेरस और दीपावली पर्व के मद्देनजर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जनपद में फव्वारा तिराहे से चौक तक चार पहिया वाहनों व ई-रिक्शा पर रहेगी रोक। साथ ही भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश रहेगा वर्जित।
शहर में बढ़ती भीड को देखते हुए यातायात विभाग ने आगामी धनतेरस व दीपावली पर्व से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जाम से बचाने के लिए फव्वारा तिराहे से चौक की तरफ जाने वाले के मार्ग को धनतेरस से पहले पूरी तरह सील कर दिया जाएगा।
इस मार्ग पर केवल दो पहिया वाहन को जाने की अनुमति होगी। चार पहिया वाहन व ई-रिक्शा से आने वाले लोगों को तिराहे पर रोक दिया जाएगा। यातायात प्रभारी जयबहादुर यादव ने बताया कि पर्व के समय पर अगर भीड़ बढ़ी तो डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
शहर में किसी बड़े वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। आजमगढ़, जौनपुर, बस्ती व सुल्तानपुर से आने वाले वाहन को बाईपास से भेजा जाएगा। वहीं अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहन अन्नावां बाजार से श्रवण क्षेत्र होते हुए आगे बढ़ेंगे।
साथ ही ई-रिक्शा चालकों को भी दो भागों में बांट दिया गया है। एक से 1100 तक रोडवेज और 1100 से ऊपर के सभी ई-रिक्शा का संचालन शहजादपुर की तरफ होगा। साथ ही दुकानदारों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि दुकान के सामने वाहनों को पटरी से किनारे खड़ा करें।
नियमों का पालन करने के निर्देश यातायात पुलिस को नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। सड़क पर अनधिकृत तरीके से खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। जाम न लगने पाए इसलिए दुकानदारों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है – देवेंद्र कुमार मौर्य सीओ सदर अम्बेडकरनगर।