शिक्षा के मंदिर में”इंग्लिश पढ़ाने वाली टीचर ने छात्रा की बेरहमी से किया पिटाई”जिंदगी मौत से झूझ रही है छात्रा पिता ने लगाया आरोप
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद की खास रिपोर्ट
टाण्डा अम्बेडकरनगर ! जहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना है स्कूल के छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन कराने के उपरांत ही शिक्षा दिये जाने का निर्देश दिया गया है जिससे बच्चों में अच्ची तरह से विकास हो सके ।
साथ ही अभी बीते माह पूर्व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का फरमान जारी हुआ था की किसी भी स्कूल कालेजो विद्यालयो में छात्र छात्राओं को मारने पीटने मुर्गा बनाने या अन्य किसी भी प्रकार की प्रड़ताणना ना दिये जाने का सख्त निर्देश जारी किया गया था ।
वहीं मुख्यमंत्री के आदेशो निर्देशो की स्कूल कालेजो द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है । ऐसे ही एक मामला अम्बेडकर नगर जनपद की तहसील टाण्डा नगरक्षेत्र के मोहल्ला अल्हदादपुर में संचालित फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज से मानवता को शर्मशार करने वाली घटना प्रकाश में आई है।
जहां मोहल्ला सिटकहॉ निवासी बेनज़ीर जिनकी बेटियां फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में पढ़ती है दो जुड़वां बेटियां इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही है । उसी बच्चियों में एक काफी होशियार और टैलेंटेड बालिका जिसका नाम नाज़रा है । जो प्रतिदिन की तरह विद्यालय में पढ़ाई के लिये पहुंची थी और क्लास में पढाई कर रही थी प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार –
नाज़रा पुत्री बेनज़ीर अपने इंटरमीडिएट के क्लास में सबसे आगे बैठी थी सूत्रों से मिली जानकारी मे ज्ञात हुआ कि फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या जो इंटरमीडिएट की छात्राओं को अंग्रेजी पढ़ाती है । जो छात्रा नाज़रा से किसी कार्य को लेकर काफी नाराज़ थी उसी बात को लेकर इंग्लिश पढ़ाने वाली टीचर ने बालिका को बेरहमी से इतना पीट दिया।
की छात्रा नाज़रा बेहोश हो गई और जब काफी देर बाद होश आया तो उसे घर भेज दिया गया । नाज़रा के पिता बेनज़ीर का आरोप है की टीचर ने उनकी बेटी की इतनी पिटाई कर दिया कि वो बार बार बेहोश हो रही है । उसकी हालत गंभीर है । पीड़ित पिता बेनज़ीर दहाड़े मार मार कर रो रहा है ।
और बेटी बेहोश हो जा रही है पीड़ित पिता का ये भी आरोप है कि उक्त प्रकरण कि शिकायत जब विद्यालय में की गई तो कोई सुनवाई नही हुई वही दूसरी तरफ पीड़ित पिता बेनज़ीर का आरोप है । की उसकी बेटी को इतनी बुरी तरह से मारा गया कि वह सदमे है । और बार बार बेहोशी की हालत में हो जाती है । पीड़ित पिता का कहना है ।
उनकी बेटी ज़िन्दगी और मौत के बीच झूझ रही है। हर पांच पांच मिनट पर बेहोश हो रही है पिता का आरोप है। कि उनकी बेटी की आवाज़ भी चली गई है. और वह बोल नहीं पा रही है । पूरा परिवार चिंता में डूबा हुआ हैं । और यही कह रहा है यदि उनकी बेटी की आवाज़ वापस नही आई या फिर और कुछ हो गया तो वो क्या करेंगे वही पीड़ित पिता ने बताया नाज़रा को लगभग-लगभग चार बड़े डॉक्टरों को दिखाया जा चुका है लेकिन उनकी बेटी को कोई आराम नही मिला है।
पीड़ित पिता ने कहा डाक्टरों ने बताया फिलहाल उनकी बेटी डिप्रेशन में चली गई है । बहरहाल यह जांच का विषय है जब शिक्षा देने वाले ही इस तरह से करना शुरू कर देंगे तो आखिर लोग अपने बच्चों तथा बच्चियों को कैसे शिक्षा के मंदिर में भेजेंगे जहा मानवता का पाठ पढ़ाया जाता है । एक दूसरे से प्रेम करना सिखाया जाता है ।
कि आपस में लड़ना झगड़ना नही चाहिए वहा पर चीटर अध्यापक या फिर प्रधानाचार्या जिन्हें डिसिप्लिन मेंटेन करने के लिये प्रधानाचार्या या प्रधानाध्यापक बनाया जाता है उनके ही द्वारा विद्यालय की शांति भंग करने वाली गैरजिम्मेदाराना हरकत करके विद्यालय में आशांति फैलाई जायेगी छात्र या छात्राओं के साथ इस तरह जहा मानवता को शर्मशार करने वाली हरकतों को अंजाम दिया जायेगा
तो फिर शिक्षा के मंदिर में कौन भेजेगा अपने बच्चों को बहरहाल अगर अंग्रेजी क्लास टीचर कि कोई ग़लती नही थी तो फिर उन्होंने कोई डिफेंस क्यों नही किया स्कूल में पीड़ित पिता कि शिकायत क्यों नही सुनी गई उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई बयान क्यों नही जारी किया गया । या फिर कालेज प्रबंधक ने क्यों नहीं अपना कोई बयान जारी किया ये अपने आप में बहुत ही गम्भीर विषय और सोचिये विषय है ।
हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित पिता ने बताया वो बच्ची का सिटी स्कैन कराने लखनऊ गये थे वहां से लौटने के बाद रात्रि लगभग 9 : 30 बजें थाना अलीगंज एसएचओ घटना प्रकरण बताते हुये तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित पिता ने कहा बच्ची का बयान होना है लेकिन उसकी आवाज़ ही नही निकल रही है ।