नशे के मुख्य व्यवसायी को बचाने में तत्परता दिखा रहे है थाना अध्यक्ष नौगढ़,प्यादे को भेजा जेल, मुख्य आरोपी फरार!
News10plus-पर-तारा शुक्ला सोनभद्र की रिपोर्ट
चंदौली : नौगढ़ नशा युक्त मादक पदार्थों के बिक्री को लेकर एसपी महोदय के कुशल दिशा निर्देशन के क्रम में चलाए जा रहे अभियान को लेकर नौगढ़ पुलिस के द्वारा 24 सितंबर की भोर में चार पहिया वाहन में तस्करी हेतु ले जाए जा रहे गाजे को मुखबिर की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए नौगढ़ पुलिस के द्वारा गाजे के भारी खेप को पकड़ लिया गया!
सूत्रों के हवाले से पता चला कि पकड़ा गया अभियुक्त श्रवण तो एक प्यादा है, असली सरगना तो मौके से फरार हो गए! पूछताछ के दौरान पुलिस को श्रवण ने जिन तीन लोगों का नाम बताया है उनमें से एक गाजा तस्करी का मुख्य सरगना है और शेष दो उसके मुख्य सहयोगी है जो अभी तक फरार हैं।
वहीं सूत्रों से पता चला है कि थाना नौगढ़ पुलिस के द्वारा फरार चल रहे इन तीनों के अलावा एक प्यादे और ड्राइवर को पड़कर 82 किलो 200 ग्राम गाजा में एन डी पीसी एक्ट के तहत जेल भेज दिया! अभियुक्त श्रवण कुमार के बयान के अनुसार पप्पू खरवार पुत्र लाल धारी खरवार जो गाजा तस्करी का मुख्य सरगना है।
एवं इसके दो सहयोगी धनंजय खरवार पुत्र राजेंद्र खरवार, कमलेश यादव पुत्र रामगहन यादव ग्राम डूमरकोन, थाना, अधौरा, जिला भभुआ ( बिहार) के रहने वाले मूल निवासी हैं इन लोगों के दिशा निर्देशन में वह भारी मात्रा में गाजा एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाता है जिसके एवज में उसे मजदूरी की अपेक्षा ज्यादा रुपया मिलता था!
वहीं सूत्रों से पता चला कि रूपयों के प्रभाव में थाना अध्यक्ष के द्वारा विवेचना के दौरान इस प्रकरण में गांजा तस्करी के मेंन सरगना को बचाने का प्रयास किया जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय है, कृपया एसपी महोदय चंदौली इस विषय को संज्ञान में लेते हुए मुख्य आरोपी को पकड़वाकर जेल में भेजने का प्रयास करें!